प्रकृति से सीखें जीवन के मूल मंत्र |Life Lessons from Nature – Trees, Mountains, Rivers & More

💚 क्या आपने कभी सोचा है कि पेड़, पहाड़, नदी और आकाश हमें बिना बोले क्या सिखा जाते हैं? इस कविता में, हम प्रकृति के मौन संदेशों को महसूस करेंगे – जो हमें माफ़ करना, सहनशीलता, और निस्वार्थ प्रेम जैसे जीवन मूल्य सिखाते हैं।💚


प्रकृति से प्रेरणादायक कविता | जीवन के लिए प्रकृति का संदेश | Tree and Nature Poem in Hindi


एक पेड़ खड़ा था मेरे घर के आंगन में,
सभी के लिए जगह है उसके दामन में।

बहुत सारे पक्षियों का उसकी डालियों पर बसेरा होता है,
उसके नीचे कुछ गायों का भी दिन और सवेरा होता है।

कुछ बच्चे उसके नीचे खेला करते हैं,
और कुछ तो उसकी डालियों से झूला करते हैं।

पेड़ भी लहराता रहता ठंडी हवा में,
जैसे कोई मौन गीत गा रहा हो सजीवता की धारा में।




अगर आपको यह कविता पसंद आई हो, तो कमेंट में अपने विचार ज़रूर बताएं। शेयर करें इस खूबसूरत संदेश को अपने दोस्तों के साथ और जुड़ें हमारे साथ इस प्राकृतिक प्रेम यात्रा में।

Comments

Popular posts from this blog

निस्तब्ध प्रकृति

सच्चा सुख: प्रकृति से जुड़ाव | True Joy Lies in Nature