प्रकृति मुझसे मेरा तम ले गई — और नव चेतना दे गई | Nature Took Away My Darkness — And Gifted Me New Light

 प्रकृति सिर्फ दृश्य सौंदर्य नहीं, बल्कि हमारी आत्मा को शुद्ध करने वाली शक्ति है।

यह कविता उसी अद्भुत प्रक्रिया को दर्शाती है — जहाँ प्रकृति हमारे तम, दुख, और दुविधा को हरकर नव ऊर्जा, भक्ति और आशा से भर देती है।



नव लय दी
नव ताल दी
नव छंद दे गई
प्रकृति मुझसे मेरे सारे तम ले गई

A person meditating in nature surrounded by light — symbolizing spiritual cleansing and new beginnings.

नव स्वर दिए

नव वर दिए
नव मंत्र दे गई
प्रकृति मुझसे मेरे कलुष ले गई

नव शक्ति दी
नव भक्ति दी
नव मर्म दे गई
प्रकृति मुझसे मेरी दुविधा ले गई

नव आशा दी
नव परिभाषा दी
नव तन्मयता दे गई
प्रकृति मुझसे मेरी निराशा ले गई \



क्या कभी आपने महसूस किया है कि प्रकृति ने आपको फिर से जीवित कर दिया हो?

अपना अनुभव नीचे कमेंट में साझा करें — 

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति से सीखें जीवन के मूल मंत्र |Life Lessons from Nature – Trees, Mountains, Rivers & More

निस्तब्ध प्रकृति

सच्चा सुख: प्रकृति से जुड़ाव | True Joy Lies in Nature